Crime

खुटी में नक्सलियों ने पोस्टर सटा कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: खुटी जिले के सूदूरवर्ती इलाके दक्षिणी अड़की और सिंजुड़ी व मुचिया बाजार टांड़ में प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी ने पोस्टरबाजी की। पोस्टरबाजी कर संगठन ने लंबे समय के बाद उपस्थिति दर्ज कराई है। मालूम हो कि 21 सितंबर से 27 सितंबर तक माओवादियों के द्वारा वर्षगांठ मनायी जा रही है। बैनर में वर्षगांठ क्रांतिकारी उत्साह एवं दृढ़ संकल्प के साथ मनाने का निवेदन किया गया है। बता दें कि दक्षिणी अड़की सहित अड़की प्रखंड के कई गांव पूर्व से नक्सल प्रभावित रहे हैं। लेकिन हार्डकोर नक्सली कुंदन पाहन एवं बोयदा पहान के आत्मसमर्पण और गुरुवा लोहारा की गिरफ्तारी के बाद क्षेत्र की परिस्थितियों बदली थीं और धीरे-धीरे जनजीवन समान्य होने लगा था। लेकिन, दक्षिणी अड़की के पश्चिमी सिंहभूम से सटे सीमावर्ती क्षेत्रों में पोस्टर बाजी से ग्रामीणों के बीच फिर एक बार दहशत का माहौल बना है।

Related Posts