मां को कहा बीमार हूं और 11वीं की छात्रा ने फांसी लगाकर कर ली आत्महत्या
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित जमशेदपुर के कदमा थाना अंतर्गत ईसीसी फ्लैट संख्या 213 बी निवासी कुणाल शाह की 16 वर्षीय बेटी नेहल शाह ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।नेहल जुस्को स्कूल में 11वीं कक्षा की छात्रा थी। आत्महत्या से पहले नेहल ने अपनी को बताया कि बीमार है। पुलिस ने नेहल शाह के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बताया जा रहा कि घटना सोमवार देर शाम की है।नेहल ने कमरे का दरवाजा अंदर से बंद कर ओढ़नी के सहारे फांसी लगाई।देर शाम परिजनों ने दरवाजा तोड़ नेहल को फंदे से उतारा और टीएमएच लेकर गए।वहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।कुणाल शाह टाटा स्टील कर्मी हैं। कुणाल ने पुलिस को बताया कि घटना के वक्त नेहल की मां और छोटी बहन बाजार गई थी। इस बीच नेहल ने मां को फोन कर बताया कि उसकी तबीयत ठीक नहीं लग रही है।मां घर पहुंची तो कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था।दरवाजा को तोड़ने पर नेहल फंदे से लटकी पाई गई।उन्होंने पुलिस को बताया कि वह पढ़ाई को लेकर कुछ दिनों से परेशान थी। ज्ञात हो कि जमशेदपुर में बच्चों के लगाकर आत्महत्या लोगों को परेशान कर रही है।