मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी के लिस्ट जारी करते ही नाराज नेताओं ने पार्टी छोड़ना शुरू किया

न्यूज़ लहर संवाददाता
मध्यप्रदेश: विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने सोमवार को उम्मीदवारों की दूसरी सूचि जारी कर दी है। इसमें 39 उम्मीदवारों के नाम है। खास बात ये है कि इस लिस्ट में तीन केंद्रीय मंत्रियों को टिकट दिया गया है। पार्टी ने जिन सांसदों को विधानसभा चुनाव के लिए टिकट दिया है। उनमें कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, फग्गन सिंह कुलस्ते, प्रह्लाद पटेल, गणेश सिंह, राकेश सिंह, रीति पाठक और सांसद उदयप्रताप सिंह शामिल हैं। भाजपा की दूसरी सूची में 39 नाम शामिल है। इसमें तीन जीती सीट पर वर्तमान विधायक के टिकट काट दिए है। बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को बीजेपी ने विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार बनाया है। वहीं केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को भी विधानसभा चुनाव का टिकट दिया गया है। बीजेपी ने दूसरी लिस्ट में जिन 39 सीटों पर नामों का ऐलान किया है। उनमें से 36 सीटें 2018 के चुनाव में हारी हुई हैं। 3 सीटें बीजेपी के कब्जे में हैं।इन सबके बीच भाजपा को एक बड़ा झटका भी लगा है। दूसरी सूची जारी होते ही सीधी के पूर्व जिला अध्यक्ष राजेश मिश्रा ने इस्तीफा दे दिया। जानकारी के लिए आपको बता दें कि, पूर्व जिला अध्यक्ष राजेश मिश्रा कि गिनती भाजपा के बड़े नेताओं में होती है। ऐसे में उनका ऐसे अचानक इस्तीफा देना भाजपा के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। वे वर्तमान में बीजेपी कार्यसमिती के सदस्य है। गौरतलब है कि, बीजेपी की पहली सूची आने के बाद भी कई नेताओं ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया था।