नक्सलियों के लगाए आईईडी बम बरामद

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला में सुरक्षा बलों ने नक्सलियों की साजिश को नाकाम कर दिया है। मंगलवार को चलाए गए सर्च अभियान के दौरान सुरक्षा बलों ने जिले के टोंटों थाना क्षेत्र के पाटातोरब गांव के जंगली क्षेत्र से पांच किलो का एक आईईडी और दो स्पाइक होल बरामद किया है। नक्सलियों के द्वारा यह विस्फोटक सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के लिए लगाया गया था।
सुरक्षा की दृष्टिकोण से बरामद किए गए विस्फोटक को बम निरोधक दस्ते की सहायता से उसी जगह डिफ्यूज कर दिया गया। बताते चलें कि कोल्हान के जंगलों में एक करोड़ के इनामी मिसिर बेसरा, अनमोल समेत कई बड़े नक्सली सक्रिय हैं, जिसे लेकर बीते 11 जनवरी से सीआरपीएफ और झारखंड पुलिस के द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है। सुरक्षा बलों द्वारा चलाए जा रहे अभियान से परेशान नक्सलियों ने अनेक स्थानों में आईईडी बम लगा रखा है। जिसके चपेट में आकर अनेकों जवान और ग्रामीणों ने जान गंवाई है साथ ही घायल हो चुके हैं।