स्कुली जमीन विवाद में जम कर हुई मारपीट चार घायल, दो रेफर

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:चतरा जिला के इटखोरी प्रखंड के ग्राम महूदा में स्कूल की जमीन पर अतिक्रमण करने को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट की घटना हो गई।मारपीट की घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इसमें उक्त गांव के दिलीप दांगी और दिनेश दांगी को गंभीर रूप से चोटें आई हैं। इन्हें अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने गहन चिकित्सा के लिए हजारीबाग सदर अस्पताल रेफर कर दिया है। वहीं अनुज दांगी और लखन दांगी को भी आंशिक रूप से चोटें आई हैं। झगड़ा का कारण स्कूल जमीन से संबंधित पुराना विवाद बताया जा रहा है। इस संबंध में दिनेश दांगी ने मारपीट में शामिल गांव के आधा दर्जन लोगों के विरुद्ध इटखोरी थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। आवेदन में कहा गया है कि गांव के तपेश्वर दांगी अपने परिजनों और लोगों के साथ स्कूल की जमीन पर बुनियाद कर रहे थे। इसी बीच हमलोग उससे पुछने गए। जहां उनलोगो ने हमलोगों के उपर हमला कर दिया। जिस मारपीट की घटना में हम लोग घायल हो गए।*