Crime

ट्रेलर चालक के साथ मारपीट कर रुपया और घड़ी लूटने वाले चार आरोपी गिरफ्तार, लूट का सामान बरामद

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित जमशेदपुर के एमजीएम थाना क्षेत्र भिलाई पहाड़ी में ट्रेलर चालक शंकर सिंह से मारपीट कर 10000 रुपया और घड़ी छीनने के चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास से लूट के रुपए और घड़ी व दो स्कूटी बरामद किया है।

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि शंकर सिंह मूवर्स कार्गो के गोदान से अपने वाहन लोड कर जब भिलाई पहाड़ी स्थित राष्ट्रीय राज्य मार्ग संख्या 33 पर पहुंचे हैं, तभी दो स्कूटी पर सवार चार बदमाश वहां पहुंचे और उनके वाहन को रोककर मारपीट की।उन लोगों ने 10000 रुपया और घड़ी छीन लिए। इस संबंध में शंकर सिंह के बयान पर अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध एमजीएम थाना में प्राथमिक की दर्ज की गई। थाना प्रभारी राजू ने टीम का गठन करते हुए चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। जिसमें जुगसलाई हि व्यू एरिया निवासी मोहम्मद आदिल, जुगसलाई सुरती चौक निवासी राजू मंडल, जुगसलाई ईदगाह मैदान निवासी दाऊद खान और गौरीशंकर रोड निवास ही मोहम्मद इमरान को गिरफ्तार कर लिया उनके पास से लूटे गए 10000 रुपया में से बच्चे 2705 रुपए और चालक के हाथ घड़ी को बरामद कर लिया। साथ ही लूट के दौरान प्रयोग किया गया दोनों स्कूटी को भी जप्त कर लिया है।

Related Posts