उपायुक्त ने जनता दरबार में सुनी आमजनों की समस्याएं

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पलामू उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी शशि रंजन ने अपने कार्यालय कक्ष में जनता दरबार लगाकर आमजनों की समस्याएं सुनी। जिले के विभिन्न प्रखंडों एवं गांवों से 40 से अधिक फरियादियों ने उपायुक्त के समक्ष उपस्थित होकर अपनी समस्याएं रखी। साथ ही अपनी-अपनी समस्याओं से संबंधित उपायुक्त को आवेदन समर्पित किया। उपायुक्त ने आवेदकों से उनकी पूरी बातें सुनी और आवेदनों को संबंधित विभागों में स्थानांतरित किया। वहीं संबंधित पदाधिकारियों को आमजनों की समस्याओं को प्राथमिकता तय करते हुए 15 दिनों के भीतर निष्पादन करने एवं उससे संबंधित प्रतिवेदन जनशिकायत कोषांग में समर्पित करने का निर्देश दिया।
किसी ने रास्ता तो किसी ने राशन कार्ड बनवाने पहुंचे
उपायुक्त के जनता दरबार में कोई बंद रास्ता चालू कराने, पेंशन लागू कराने तो कोई भू-अर्जन के उपरांत रैयतों का मुआवजा भुगतान से संबंधित मामले लेकर पहुंचे थे। वहीं कई आवेदक राशन कार्ड बनाने, आवास योजना से अच्छादित किये जाने की मामला लेकर पहुंचे थे।
जनता दरबार में छत्तरपुर से आये उदेश यादव ने अपने जमीन पर डीप बोर कराने हेतु अपना आवेदन डीसी के सामने प्रस्तुत किया। वहीं शहर के कांदु मुहल्ला से आई गायत्री देवी ने अपने आवेदन के जरिए विकलांग पेंशन योजना से लाभान्वित करने हेतु उपायुक्त से अनुरोध किया। सतबरवा के पोलपोल से आयी चम्पा देवी ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ देने की मांग रखी। वहीं खामडीह से आई उर्मिला देवी ने बेटे को कैंसर होने की बातें उपायुक्त को बताई। उन्होंने बेटे की उपचार हेतु आर्थिक मदल की गुहार लगाई। बेलवाटिका निवासी राजेन्द्र प्रसाद ने दो माह राशन नहीं दिये जाने का शिकायत उपायुक्त के समक्ष रखते हुए दूसरे राशन डीलर के पास कार्ड स्थानांतरित करने का अनुरोध किया।
जनता दरबार में इसके अलावा विद्युत समस्या, अंचल अमीन द्वारा भूमि सीमांकन, मूलभूत सुविधा, पानी की सुविधा मुहैया कराने समेत अन्य आवेदन आये, जिन्हें उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारियों को अग्रसारित करते हुए जल्द से जल्द निष्पादित करने का निर्देश दिया।