अवैध शराब भढ्ढी ध्वस्त, शराब बरामद
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: अबकारी विभाग ने सरायकेला खरसावां जिला स्थित गम्हरिया थाना क्षेत्र धातकीडीह गांव में अवैध रूप से चल रहे शराब भढ्ढी को ध्वस्त कर दिया है।इस दौरान अवैध शराब बनाने के समान और शराब बरामद किया गया है।
इस संबंध में बताया जा रहा है कि अधीक्षक उत्पाद सरायकेला खरसावा के निर्देशानुसार गम्हरिया थानांतर्गत जमजोरा बिरजुगुत्तू धातकीडीह गंडे डूंगरी आदि क्षेत्र में संबंधित थाना से सहयोग प्राप्त कर संयुक्त उत्पाद छापामारी की करवाई की गई।
जब्त प्रदर्श
जावा महुआ 3000kg लगभग
चुलाइ शराब 100ltrs
संबंधित अवैध शराब कारोबारियों का सत्यापन कर उनके विरुद्ध उत्पाद अभियोग दर्ज करने की करवाई की जा रही है।