Law / Legal

फेस ने कहा झारखंड में विधि-व्यवस्था ध्वस्त,छह माह में 23 कारोबारियों की हत्या , 9 कारोबारियों ने पुलिस से गुहार लगाई, नहीं मिलि मदद

 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: प्रदेश में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए फेस ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर बताया है कि विगत 6 महीने में झारखंड में 23 कारोबारियों की हत्या कर दी गई है, जिसमें से 9 कारोबारियों ने तो पुलिस को इस बाबत अग्रिम सूचना देकर अपने प्राणों के रक्षा हेतु पुलिस सुरक्षा की मांग की थी, लेकिन इस पर पुलिस कुछ नहीं कर पाई और अंत में उन कारोबारियों की हत्या कर दी गई, जोकि काफी निंदनीय कृत्य है।इस संबंध में प्रेस विज्ञप्ति जारी कर

फेडरेशन ऑफ ऑल व्यापार संगठन (फेस)के अध्यक्ष दीपेश निराला और महासचिव सत्येंद्र प्रसाद सिंह ने मुख्यमंत्री सह गृह मंत्री को पत्र लिखकर राज्य के व्यापारी, उद्यमी एवं प्रोफेशनल की सुरक्षा सुनिश्चित करवाते हुए राज्य की बिगड़ी विधि-व्यवस्था को संधारित करवाने का आग्रह किया है।फेडरेशन ऑफ ऑल व्यापार संगठन एक रजिस्टर्ड संगठन है,और झारखंड में व्यापारियों, उद्यमियों एवं प्रोफेशनल्स के कल्याणार्थ काम कर रहा है, जिससे झारखंड के आर्थिक विकास को सहयोग मिले और झारखंड में व्यापार के क्षेत्र को विकसित और मजबूती प्रदान किया जा सके।कारोबारियों को आये दिन धमकी मिलती हैं, रंगदारी देने के लिए मजबूर किया जाता है, और रंगदारी नहीं देने पर उनकी हत्याएं की जा रही है।साथ ही पत्र में उल्लेखित है कि विगत 6 महीने में झारखंड में 23 कारोबारियों की हत्या कर दी गई है, जिसमें से 9 कारोबारियों ने तो पुलिस को इस बाबत अग्रिम सूचना देकर अपने प्राणों के रक्षा हेतु पुलिस सुरक्षा की मांग की थी, लेकिन इस पर पुलिस कुछ नहीं कर पाई और अंत में उन कारोबारियों की हत्या कर दी गई, जोकि काफी निंदनीय कृत्य है।

ऐसे भय के माहौल में कैसे कोई सुगमता से व्यापार कर सकता है? व्यापारियों, उद्यमियों और प्रोफेशनल्स के साथ विभिन्न प्रकार के क्राइम घटित हो रहे हैं, जिसमें धमकी, रंगदारी, लूट, चोरी, डकैती, साइबर क्राइम, किडनैपिंग, हत्या, इत्यादि प्रमुख हैं, जिन पर तत्काल लगाम लगाने की मांग संगठन के अध्यक्ष दीपेश निराला, महासचिव सत्येंद्र प्रसाद सिंह, कोषाध्यक्ष विनोद बेगवानी, श्वेता सांवडिया, पीयूष अग्रवाल, ऋषभ सिन्हा, और सोनू कुमार ने की।

Related Posts