Crime

कुदाड़ी जंगल से छह क्विंटल डोडा किया जब्त

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित बंदगांव थाना क्षेत्र के कुदाड़ी गांव से पुलिस ने भारी मात्रा में डोडा लदे वाहन को जब्त किया है।इस दौरान कारोबारी वाहन छोड़कर भाग खड़े हुए।
पुलिस को गुप्त सूचना के आधार पर बंदगांव थाना के घने जंगल में स्थित कुदाड़ी के समीप अफीम एवं डोडा की तस्करी भारी मात्रा में की जा रही है।इस सूचना के आधार पर बंदगांव थाना प्रभारी राहुल मुर्मू के नेतृत्व में एक टीम गठन कर जांच शुरू की गई।बंदगांव से कोचांग जाने वाले मार्ग में स्थित कुदाड़ी से पुलिस ने एक वाहन को देखा। पुलिस को देख वाहन चालक गाड़ी छोड़कर जंगल की ओर भाग गया। मौके से पुलिस ने वाहन में लदे छह क्विंटल डोडा बरामद किया।पुलिस ने बताया कि क्षेत्र में डोडा का कारोबार करने वालों के खिलाफ सघन छापेमारी अभियान चलाया जाएगा। साथ ही जब्त किए गए डोडा के बारे में भी जांच पड़ताल की जा रही है।

Related Posts