महिला बैंक कर्मी से चालीस हजार रुपए और स्कूटी की छिनताई
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला के चक्रधरपुर थाना क्षेत्र रुंगसाईं से मंडल साई जाने वाले रास्ते में बुधवार की सुबह 10:30 बजे के लगभग बंधन बैंक कर्मचारी शिखा प्रजापति से तीन अज्ञात अपराधियों ने पिस्तौल का भय दिखाकर 40000 रुपया और स्कूटी छिन लिया। इस संबंध में शिखा प्रजापति ने चक्रधरपुर थाना में तीन अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिक की दर्ज कराई है।
शिखा प्रजापति ने पुलिस को बताया है कि वह बंधन बैंक में काम करती हैं। बुधवार की सुबह टोंका टोला व रूंगसाई से महिला समूह से बैंक के रुपए जमा कर चक्रधरपुर के लोकनाथ नगर स्थित कार्यालय जा रही थी। रास्ते में एक पैदल युवक उनके स्कूटी के आगे आ गया। उन्होंने ब्रेक मार कर साइड मांगी। इस बीच पीछे से एक बाइक पर सवार दो और अन्य युवक आए, उन्होंने पिस्तौल के बल पर उनकी स्कूटी और 40000 रुपया छीनकर भाग गए। रुपए बैग में था। लिखित शिकायत के बाद पुलिस ने अपराधियों के विरुद्ध छापेमारी अभियान जारी कर दी है।