रांची से छात्रा का अपहरण, पिता ने बेटी की बरामदगी के लिए लगाई गुहार
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:राजधानी राँची के लालपुर थाना क्षेत्र स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक राँची की सेकेंड सेमेस्टर की एक नाबालिग छात्रा (17) का अपहरण हो गया है। इस मामले में लालपुर थाना में नाबालिग के पिता ने लालपुर थाना में अपहरण की प्राथमिकी दो के विरुद्ध दर्ज कराई है। जिनके विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज हुई है। उनमें धनबाद निवासी सुरेश ठाकुर और डोरंडा निवासी शोएब खान शामिल है। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार नाबालिग छात्रा मूल रूप से बोकारो के पेटरवार की रहने वाली है। वह राजकीय पॉलिटेक्निक राँची में सेकेंड सेमेस्टर में इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन ब्रांच में पढ़ाई करती है। आरोप है कि सुदेश ठाकुर ने उसे कॉलेज से बहला फुसला कर 19 सितंबर की दोपहर दो बजे ले गया। और उसे छिपा कर रखे हुए है। इस काम में उसका सहयोग डोरंडा के रहने वाले शोएब अंसारी ने भी किया। नाबालिग के पिता ने दोनों का मोबाइल नंबर लालपुर थाना की पुलिस को उपलब्ध कराया है। नाबालिग के पिता ने जब राजकीय पॉलिटेक्निक में जाकर उसके शिक्षकों से पूछताछ की को शिक्षकों ने भी उसके गायब होने की पुष्टि की। इसके बाद पिता ने 23 सितंबर को लालपुर थाना में दोनों युवकों के विरुद्ध अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कराई। पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है।