Health

रोटरी क्लब चाईबासा ने किया प्राथमिक स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला चाईबासा में रोटरी क्लब चाईबासा द्वारा तुईबीर गाँव के पंचायत भवन में प्राथमिक स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। अध्यक्ष रो. हीना ठक्कर, रो. सुशील मूंधड़ा एवं रो. महेश खत्री ने पुष्प गुच्छ देकर सदर अस्पताल की डॉ संगीता मुंदरी, डॉ रश्मि एवम तुईबीर की मुखिया ज्योत्सना देवगम का स्वागत किया। मौके पर उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए अध्यक्ष हीना ठक्कर ने कहा कि रोटरी क्लब हमेशा से समाज कल्याण एवम जन स्वास्थ्य के कार्यों में अग्रणी रहा है। ग्रामीण इलाकों की जनता, शहर से दूर होने की वजह एवं स्वास्थ्य सबंधी जागरूकता की कमी होने की वजह से, समय पर अपनी जांच नही करवा पाती है, और इसी उद्देश्य को लेकर हम गाँव- गाँव जाकर स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन करते हैं। ताकि ग्रामीणों को इसका लाभ मिल सके। आज के शिविर में 40 ग्रामीणों का स्वास्थ्य जांच किया गया जिसमे मुख्य रूप से रक्तचाप, मधुमेह, एवं अन्य स्वस्थ जांच किया गया। क्लब के अध्यक्ष ने बताया की शिविर में ग्रामीणों को चिकित्सकों के द्वारा परामर्श दिया गया एवं साथ ही साथ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चाईबासा की ओर से निशुल्क दवाइयां भी उपलब्ध कराई गई।प्रोग्राम को सफल बनाने में सदर अस्पताल की टीम , तुईबीर पंचायत की मुखिया ज्योत्सना देवगम, सेक्रेटरी रो. हर्ष राज मिश्रा , सुशील मूंदड़ा , नरेंद्र ठक्कर, सुशील चौमाल, महेश खत्री, सुनीत ख़िरवाल ,रमेश दत्तानी, नवजीत सिंह प्रशांत गुप्ता का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

 

Related Posts