एसीबी ने पंचायत सचिव समेत दो को किया गिरफ्तार
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: चतरा जिला के गिद्धौर प्रखंड कार्यालय में जाल बिछा कर एसीबी ने पंचायत सचिव समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है।पकड़े गए लोगों में कमलेश वर्मा और सीताराम रजक शामिल हैं। गिरफ्तार आरोपियों को एससी की टीम हजारीबाग ले गई है।
जानकारी के अनुसार डीएसपी विमलेश त्रिपाठी के नेतृत्व में पहुंची हजारीबाग एसीबी की टीम ने घुसखोरों को गिरफ्तार किया है। पंचायत सचिव कमलेश वर्मा को 5 हजार और प्रखंड समन्वयक सीताराम रजक को 2 हजार घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया है। मनरेगा के 15वें वित्त आयोग की योजना के तहत पहरा गांव निवासी सूरज साव से निर्मित योजना के नाम पर घुस ले रहे थे। सूरज साव ने एसीबी से उक्त आरोपियों के विरुद्ध शिकायत की थी।