सिमडेगा में आधा दर्जन पुलिस पदाधिकारी बदले गए

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:सिमडेगा एसपी सौरभ ने जिले के अनेकों थाना प्रभारी का तबादला किया है। जिसमें कोलेबिरा थाना प्रभारी प्रभात कुमार को लाइन हाजिर करते हुए ठेठईटांगर थाना प्रभारी कुमार इंद्रेश को कोलेबिरा थाना प्रभारी बनाया है।वहीं जिला नियंत्रण कक्ष प्रभारी मनीष कुमार राय को ठेठईटांगर थाना प्रभारी बनाया है।
वही बानो थाना प्रभारी फिलिप मिंज को लाइन हाजिर करते हुए पाकरटांड थाना प्रभारी रणजीत कुमार महतो को बानो थाना प्रभारी बनाये है। वही पाकरटांड थाना में सब इंस्पेक्टर अजित प्रकाश को पाकरटांड थाना प्रभारी बनाया गया।