Regional

अनंत चतुर्दशी पर श्रद्धालुओं ने की पूजा अर्चना       

 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

 

झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित

गुवा बाजार स्थित राम मंदिर के प्रांगण में गुरुवार को अनंत चतुर्दशी पर विभिन्न महिलाओं ने पूजा अर्चना की। अनंत चतुर्दशी की पूजा अर्चना मंदिर के पुजारी गोविंद पाठक के द्वारा की गई। इस दौरान महिलाएं सुबह से निर्जला उपवास रख पूजा के बाद ही प्रसाद ग्रहण किया।

पूजा के अंत में भगवान श्री अनंत जी का कथा सुनाई गई। आज अनंत चतुर्दशी के दिन पूजा करने वाले श्रद्धालु सिर्फ मीठा पकवान ही ग्रहण करेंगे। कहा जाता है कि अनंत चतुर्दशी पर अनंत स्वरूप की पूजा की जाती है तो वहीं अनंत सूत्र में लगी चौदह गांठें भगवान विष्णु द्वारा बनाए गए 14 लोकों का प्रतीक होती हैं।माना जाता है कि यह सूत्र हर संकट से मनुष्य की रक्षा करता है। यदि हरि अनंत हैं, तो 14 गांठ हरि द्वारा उत्पन्न 14 लोकों की प्रतीक है। विष्णु जी ने सृष्टि के आरंभ में चौदह लोकों की रचना की थी जिनमें, सत्य, तप, जन, स्वर्ग, भुव, भू, अतल, वितल, सुतल, तलातल, महातल, रसातल और पाताल शामिल। अपने बनाए इन लोकों की रक्षा के लिए ही उन्होंने अलग-अलग अवतार भी लिए थे।

Related Posts