एटीएस ने छापेमारी कर तीन अंतरराज्यीय अफीम तस्करों को किया गिरफ्तार, रुपया और अंतिम बरामद

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: राज्य में संगठित अपराध, मादक पदार्थ के अवैध कारोबार को लेकर आतंकवाद निरोधी दस्ता (एटीएस) लगातार छापेमारी कर कार्रवाई कर रही हैं। इसी क्रम में एटीएस की टीम ने गुरुवार को खूंटी जिला में छापेमारी कर तीन अंतरराज्यीय अफीम तस्करों को पकड़ा हैं। पकड़े गए लोगों में राम सिंह मुंडा, विरेंद्र दांगी और राजकुमार साव उर्फ छोटू शामिल हैं।उक्त जानकारी पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति से मिली।एटीएस की टीम ने पकड़े गए लोगों के पास से 5.08 ग्राम अफिम, 32 हजार रुपये नकद, तीन मोबाइल और दो बाइक बरामद किया हैं।एटीएस ने पकड़े गए तीनों लोगों से पूछताद के दौरान कई जानकारी एकत्रित की। इस दौरान एटीएस की टीम को पता चला है कि खूंटी से अफीम की तस्करी यूपी और पंजाब के अलग-अलग क्षेत्र में किया जाता हैं। पकड़े गए तीनों लोगों के खिलाफ पूर्व में भी मामला दर्ज हैं।