Crime

चतरा के जंगल में नरकंकाल मिलने से फैली सनसनी

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड:चतरा जिला स्थित मयूरहंड थाना क्षेत्र के करमा खुंझी जंगल में नरकंकाल मिलने से सनसनी फ़ैल गई है। पुलिस ने उक्त नरकंकाल को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बताया जा रहा है कि करमा कुंजी जंगल में ग्रामीणों ने नरकंकाल देख कर पुलिस को जानकारी दी। उन्होंने पुलिस को बताया कि वे सुबह करमा खुंझी जंगल में जानवर चराने आए थे।उस दौरान उन्होंने मानव सिर और हड्डियों को देखा।इस नरकंकाल के पास एक गमछा और पेंट भी था।अब पुलिस उक्त नरकंकाल के संबंध में पता लगाने में लग गई है।

सुबह से हीं बना है चर्चा

Related Posts