Regional

ईदे मिलादुन्नबी के अवसर पर 34 बच्चों को नूतन वस्त्र का दिया गया उपहार

 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

 

झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित जमशेदपुर के टेल्को थाना क्षेत्र

बारीनगर मोहर्रम अखाड़ा कमिटी द्वारा ईदे मिलादुन्नबी के अवसर पर स्थानीये मदरसा तन्विरूल इस्लाम मे पढ़ने वाले 34 बच्चों को नूतन वस्त्र उपहार स्वरूप भेंट दी गयी।ये कार्यक्रम पिछले लगभग 10 सालों से हो रहा है।कर्यक्रमको सफल बनाने में मुख्यरूप से खलीफा सह उपमुखिया आलमताज़,मुखिया छोटा टुडू,मो तौहीद,फरीदुद्दीन खान उर्फ सन्नी,आमिर हसन,मो रफ़ीक़,अरमान,अली अख्तर,मो नसीम,मो आफताब आदि सक्रिय रहे तथा अपना योगदान दिया।

Related Posts