Regional

पश्चिमी सिंहभूम चैंबर चुनाव में निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए राजकुमार ओझा

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड:पश्चिमी सिंहभूम चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के सत्र 2023-25 के चुनाव में नामांकन पत्र वापस लेने के निर्धारित समय में आज महासचिव पद के उम्मीदवार पवन कुमार अग्रवाल के द्वारा अपना नामांकन पत्र वापस ले लिया गया। इसके पश्चात सभी उम्मीदवारों की नामांकन पत्र की वैधता जांच की गई। विदित हो की अध्यक्ष पद के लिए विकास चंद्र मिश्रा ने भी नामांकन पत्र खरीदा था लेकिन निर्धारित समय तक अपना फॉर्म भरकर जमा नहीं करने के कारण राजकुमार ओझा दूसरी बार अध्यक्ष चयनित हुए हैं। उपाध्यक्ष पद के लिए संजय कुमार अग्रवाल, मनीष कुमार गुप्ता एवं सी ए अभिषेक दोदराजका, महासचिव पद के लिए छोटेलाल तामसोय एवं संतोष कुमार सिन्हा, कोषाध्यक्ष पद के लिए एकमात्र प्रत्याशी सी ए आयुष दोदराजका, संयुक्त सचिव के दो पदों के लिए इम्तियाज़ खान एवं मोदस्सर इमाम खान, चक्रधरपुर अनुमंडल के उपाध्यक्ष पद के लिए प्रदीप भगेरिया एवं विकास कुमार गुप्ता, जगन्नाथपुर अनुमंडल के उपाध्यक्ष पद के लिए एकमात्र प्रत्याशी मनोज निषाद, कार्यकारणी सदस्य के लिए दिनेश कुमार पिरोजीवाला, मोहित चिरानिया, जगविंदर प्रताप सिंह, प्रकाश कुमार उपाध्याय, संजय कुमार, अमित ठाकुर, रघुनंदन पिरोजीवाला, मनीष पसारी, अभिषेक चौरसिया, राधा मोहन बनर्जी, अमरेंद्र कुमार मिश्रा, प्रमोद कुमार खीरवाल, छोटू लाल गुप्ता सभी के नामांकन पत्र को सही पाया गया। चुनाव समिति द्वारा निविरोध प्रत्याशियों को माला एवं बुके देकर जीत की बधाई दी गई। अध्यक्ष पद पर चुने गए राजकुमार ओझा, कोषाध्यक्ष पद पर आयुष दोदराजका, संयुक्त सचिव पद पर निर्विरोध इम्तियाज़ खान और मुदस्सर इमाम खान।

Related Posts