सड़क दुघर्टना में छात्र की मौत

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:राँची जिला नामकुम थाना क्षेत्र के प्लान्डु गैमन इंडिया के समीप अज्ञात वाहन ने स्कूटी सवार को टक्कर मार दी।
जिससे स्कूटी सवार रवि हेमरोम पिता स्वर्गीय गोपाल हेमरोम कोजाटोली की मौके पर मौत हो गई।जानकारी के अनुसार रवि गोस्सनर कॉलेज का छात्र था साथ ही रामपुर रिंगरोड स्थित फ्लिपकार्ट के वेयर हाउस में कार्यरत था। रामपुर जाने के क्रम में प्लाण्डू में विपरीत दिशा से आ रही वाहन ने टक्कर मार दी।
दाल भात योजना संचालित करने वाली रवि की माँ सुखमणि हेमरोम ने बताया कि तीन बजे रवि दाल भात केंद्र आया एवं पेट्रोल लेने के लिए पैसे लेकर गया था।माँ ने उसे जाने से रोका परंतु वह चला गया। तीन भाईयों में रवि छोटा था। बड़ा भाई भरत हेमरोम मर्चेंट नेवी,मंझला भाई शरद सेना में कार्यरत हैं।पिता भी भूतपूर्व सैनिक थे।माँ का रो रोकर बुरा हाल है।इधर सूचना पर पहुंची नामकुम थाना की पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है।