Politics

तीन विधानसभा क्षेत्र की जिम्मेदारी लेकर रायपुर रवाना हुए सांसद संजय सेठ भाजपा केंद्रीय नेतृत्व ने सौंपी है तीन विधानसभा क्षेत्र के चुनाव की जिम्मेदारी सांसद ने कहा : छत्तीसगढ़ की जनता कांग्रेस को सत्ता से बाहर करेगी

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: रांची के सांसद संजय सेठ छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर रायपुर रवाना हो गए। श्री सेठ को भाजपा केंद्रीय समिति के द्वारा छत्तीसगढ़ में तीन विधानसभा क्षेत्र के चुनाव की जिम्मेदारी दी गई है। जिन क्षेत्रों की जिम्मेदारी सांसद को दी गई है, उनमें सूरजपुर जिले के तीन विधानसभा क्षेत्र प्रतापपुर, भटगांव और प्रेमनगर शामिल हैं। इन तीनों ही विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के द्वारा उम्मीदवार की भी घोषणा कर दी गई है।
प्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र से श्रीमती शकुंतला सिंह पोतरे को उम्मीदवार बनाया गया है, जबकि भटगांव विधानसभा क्षेत्र से श्रीमती लक्ष्मी राजबाड़े को उम्मीदवार बनाया गया है।
प्रेम नगर विधानसभा क्षेत्र से फूलन सिंह मरावी विधानसभा के चुनाव के प्रत्याशी हैं। वर्तमान समय में यहां दो विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस के विधायक हैं, और एक विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के विधायक है।
सांसद संजय सेठ ने इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी के लिए भाजपा केंद्रीय नेतृत्व का आभार जताया है और कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जी के मार्गदर्शन और भाजपा कार्यकर्ताओं के मेहनत से छत्तीसगढ़ में फिर से भाजपा की सरकार बनेगी, यह तय है। भ्रष्टाचार के मामले में झारखंड और छत्तीसगढ़ राज्य में प्रतियोगिता चल रही है। छत्तीसगढ़ की जनता भ्रष्टाचार की इस प्रतियोगिता से कांग्रेस को बाहर करने का काम करेगी।

Related Posts