Crime

35 लाख के लूटकांड का खुलासा, पांच गिरफ्तार ,लूट के 20 लाख नकद, 15 चोरी की बाइक, एक कार और दो स्कूटी बरामद

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड:रांची डेली मार्केट थाना अंतर्गत बड़ा तालाब स्थित शौचालय के पास बीते 11 सिंतबर को हुए 35 लाख के लूटकांड का रांची पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने पांच अपराधियों को पकड़ा हैं।रांची पुलिस की टीम ने लूटकांड के मास्टरमाइंड धीरज जालान समेत पांच आरोपियों को पकड़ा हैं।इनके पास से पुलिस ने लूट के 20 लाख नकद, 15 चोरी की बाइक, एक कार और दो स्कूटी बरामद किया हैं। इनकी गिरफ्तारी अलग-अलग जगहों से हुई हैं।गिरफ्तार आरोपियों में धीरज जालान, हर्ष गुप्ता उर्फ निशु गुप्ता, सचित साहु उर्फ डीके, श्याम सुंदर जालान और अरुण कुमार भूइंया शामिल हैं।छापेमारी टीम में कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय, डेली मार्केट थानेदार प्रदीप मिंज, तकनीकी शाखा के शाह फैसल समेत डेली मार्केट थाना के पदाधिकारी और क्यूआरटी शामिल थी।

Related Posts