सारंडा घाटी में मालवाहक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त, चालक खलासी बाल बाल बचे

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित छोटानागरा थाना अन्तर्गत मनोहरपुर-बड़ाजामदा मुख्य मार्ग पर झारबेड़ा गांव क्षेत्र स्थित सारंडा घाटी में एचएमवी मालवाहक ट्रक (ओडी09के- 4942) दुर्घटनाग्रस्त हो गई। यह दुर्घटना 29 सितम्बर की अहले सुबह की बताई जा रही है। इस दुर्घटना में चालक व खलासी को किसी प्रकार की चोट आने की खबर नहीं है। घटना के बाबत बताया जा रहा है कि इस घाटी के संकीर्ण मोड़ पर चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया, जिसके बाद ट्रक सड़क से सीधे गड्ढे में उतर गया। जहां यह दुर्घटना हुई है वहां आये दिन वाहनों की दुर्घटना होते रहती है। दुर्घटना स्थल पर सड़क की बनावट ही ऐसी है कि नये वाहन चालक अपना नियंत्रण खो देते हैं। दूसरी तरफ सारंडा रिजर्व वन क्षेत्र है। यहां विभिन्न प्रकार के वन्यप्राणियों का गतिविधियां रहती हैं। ऐसे जंगल क्षेत्रों की मार्गों से सूर्यास्त के बाद व सूर्योदय के पहले तमाम प्रकार के मालवाहक व भारी वाहनों का परिचालन प्रतिबंधित है। इसके बावजूद मालवाहक वाहन अंधेरे में भी इस जंगल व घाटी से निरंतर गुजरते हैं। इससे दुर्घटना का शिकार होते हैं। हालांकि बराईबुरु के हाथी चौक स्थित वन विभाग की चेकनाका से इन वाहनों को उक्त अवधि तक जाने से रोक दिया जाता है, लेकिन मनोहरपुर में वन विभाग की चेकनाका नहीं होने से उस तरफ से भारी वाहन सारंडा जंगल क्षेत्र में गलत तरीके से रात के समय प्रवेश कर जाती है।