उपायुक्त शशि रंजन के निर्देश अवैध खनन,भंडारण एवं परिवहन को लेकर खनन टास्क फोर्स की बड़ी कार्रवाई कोयल नदी से बालू उठाव करते 14 बाइक व 5 ठेला ज़ब्त डीएमओ ने जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त के न्यायालय में राजसात किया दायर डीएमओ ने जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त के न्यायालय में राजसात किया दायर
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पलामू उपायुक्त शशि रंजन के निर्देश के आलोक में अवैध खनन,भंडारण एवं परिवहन के रोकथाम को लेकर खनन टास्क फोर्स की कार्रवाई लगातार जारी है।इसी क्रम में खनन टास्क फोर्स द्वारा अभियान चला कर कोयल नदी में अवैध बालू का खनन एवं परिवहन करते 14 बाइक एवं 5 ठेला को पकड़ा गया एवं बालू समेत बाइक एवं ठेला को जप्त करते हुए थाना को सुपूर्द कर दिया गया।इस दौरान खनन टास्क फोर्स की टीम को देख बालू खनन करने वाले बाइकसवार एवं ठेला वाले भागने में सफल रहे.
डीएमओ ने जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त के न्यायालय में राजसात किया दायर
खनन टास्क फोर्स के द्वारा अवैध बालू खनन एवं परिवहन करने वाले जप्त 14 बाइक एवं 5 ठेला पर कार्रवाई को लेकर जिला खनन पदाधिकारी आनंद कुमार के द्वारा माननीय जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त के न्यायालय में राजसात दायर किया। जिला खनन पदाधिकारी आनंद कुमार ने बताया कि जिले में अवैध खनन,भंडारण एवं परिवहन को लेकर लगातार कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि जप्त ठेला पर 150 बोरा बालू जप्त किया गया है,इसके अलावे सभी बाइक पर बालू पकड़ा गया है। उन्होंने कहा कि किसी भी हाल में जिले में अवैध खनन,भंडारण एवं परिवहन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
यह बाइक हुए ज़ब्त
(1) टीवीएस विक्टर,बिना नंबर के
(2) जेएच03जे-4348
(3) जेएच03एडी-9160
(4) जेएच03टी-3029
(5) जेएच03एच-7592
(6) जेएच03आर–8210
(7) जेएच03एसी-9187
(8) जेएच03एएल-5183
(9( जेएच03सी-7698
(10) जेएच03एएफ-3078
(11)जेएच03एएल–1943
(12) जेएच03वी-4863
(13) जेएच03एएपफ-0381
(14) जेएच14ई-7712
इसके अलावे पांच ठेला की जप्ती की गयी है।