Farming

उत्तरी कोयल फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड की चतुर्थ वार्षिक आम सभा संपन्न

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: पलामू शहर के न्यू टाउन हॉल में शुक्रवार को झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी (जेएसएलपीएस)अंतर्गत उत्तरी कोयल फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड की चतुर्थ वार्षिक आम सभा का आयोजन किया गया।पलामू सांसद विष्णु दयाल राम,डाल्टनगंज विधायक आलोक चौरसिया,पांकी विधायक कुशवाहा शशि भूषण मेहता,छतरपुर विधायक श्रीमती पुष्पा देवी,सहायक समाहर्ता रवि कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की।इस अवसर पर सांसद राम ने कहा कि उत्तरी कोयल कंपनी द्वारा विगत 4 वर्षों में 5 करोड़ का आय- व्यय किया गया है जो सराहनीय है।उन्होंने अपने सुझाव में बकरी पालन को बढ़ाने पर बोल दिया।उन्होंने कहा कि इसके माध्यम से लोगों को कम लागत पर उनके घर में ही रोजगार आसानी से मुहैया कराया जा सकता है।उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से लगातार एफपीओ बढ़ाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है।यह कंपनी ग्रामीण महिलाओं द्वारा संचालित है जो सुखद अहसास कराता है।उन्होंने पारंपरिक एवं गैर पारंपरिक तरीके से हॉर्टिकल्चर,रेशम खेती पर भी विशेष ध्यान देने पर बल दिया।


सहायक समाहर्ता श्री रवि कुमार ने संबोधित करते हुए कहा कि इस समूह में 13000 महिलाएं शामिल है।उत्तरी कोयल फार्मर कंपनी की स्थापना वर्ष 2019 में हुआ था तब से कम्पनी मुर्गी,चूजा,खस्सी,लाह,उपकरण, पशुधन की दवा,लेमन ग्रास व्यापार का काम कर रही है।इससे ग्रामीण क्षेत्र में आर्थिक गतिविधियां बढ़ेगी और हर सदस्य का कुछ न कुछ सहयोग प्राप्त होगा।इस उत्पादक कंपनी में कुल 9823 शेयर धारक जुड़े हैं।

 

सहायक समाहर्ता ने कहा कि आमदनी को बढ़ाने के लिए स्थानीय स्तर पर जरूरत के सामान की उपलब्धता सुनिश्चित करें।कम दाम में गुणवत्ता युक्त सामान ले।उन्होंने कहा कि महिला उद्यमी खड़ा कर सुनियोजित कार्ययोजना के तहत अपने व्यापार को बढ़ावा देने का प्रयास करें।फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी बनाने का सरकार का उद्देश्य लोगों की सामूहिक जिम्मेदारी और आर्थिक सशक्तिकरण है तथा हमलोग बहुत जल्द ही दस हजार एफपीओ के लक्ष्य को हासिल कर लेंगे।इसके लिए उन्होंने मौके पर मौजूद सभी दीदियों को कहा कि लक्ष्य की पूर्ति के लिए आप सभी को जिला प्रशासन तथा जेएसएलपीएस द्वारा पूरा सहयोग मिलेगा।

कंपनी के विस्तार के लिए सहायक समाहर्ता ने कहा कि अपने उत्पाद को सही बाजार तक पहुंचाने,सही मूल्य प्राप्त करने,हर महिला की वार्षिक आमदनी ज्यादा से ज्यादा रुपये कमाई करने का लक्ष्य रखें।इससे कंपनी का वार्षिक टर्नओवर भी काफी अच्छा रहेगा।

जेएसएलपीएस के डीपीएम बिमलेश शुक्ला ने कंपनी की विस्तार से जानकारी दी।उन्होंने जोहार से जुड़ी योजनाएं,आउटपुट इनपुट के बारे में प्रकाश डाला।उन्होंने बताया कि वर्ल्ड बैंक संगोष्ठीत जोहर परियोजना का क्रियान्वयन पलामू जिले के तीन प्रखंडो और लातेहार के चार प्रखंडो से कुल उत्पादक समूह 301 है जिसमे 9823 सदस्य है।
कार्यक्रम के दौरान एफपीसी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने
पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से आय व्यय,ऑडिट रिपोर्ट,आने वाले समय में कंपनी में किये जाने वाले कार्यो को विस्तार से बताया गया।

कार्यक्रम के दौरान उतकृष्ट कार्य करने के लिए कंपनी के विभिन्न लोगों को सम्मानित किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत में डीपीएम जीएसएलपीएस ने सभी का स्वागत किया।वहीं सभी अतिथियों का पारंपरिक रूप से स्वागत किया गया।वार्षिक आमसभा में कंपनी द्वारा आपसी समझौते से कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।
कार्यक्रम में उपरोक्त के अलावे अन्य लोग उपस्थित थे।

Related Posts