अवैध खनन,भंडारण एवं परिवहन के रोकथाम को लेकर देर शाम हरिहरगंज पहुंचे जिला खनन पदाधिकारी प्रशासन द्वारा बनाए गए चेकनाका पर पर वाहनों की जांच की,पत्थर ले जाते संदिग्ध वाहन को किया जप्त 100 से अधिक वाहनों की हुई जांच
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पलामू उपायुक्त शशि रंजन द्वारा अवैध खनन भंडारण परिवहन के रोकथाम को लेकर दिए गए निर्देश के आलोक में जिले में खनन पदाधिकारी की ओर से कार्रवाई लगातार जारी है.जिला खनन पदाधिकारी आनंद कुमार शुक्रवार देर शाम हरिहरगंज पहुंचे,जहां पर उन्होंने प्रशासन द्वारा बनाए गए चेक नाका पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस बल के साथ वाहनों की जांच कीवाहन चेकिंग के दौरान वाहन संख्या-बीआर 24 जीबी-6740 को पत्थर ले जाते पाया गया इसके बाद चालक द्वारा उपलब्ध कराए गए कागजतो की जांच की गयी।जांच पर पूरी तरह से संतुष्ट नहीं होने पर वाहन को पत्थर समेत जप्त कर लिया एवं पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया।जिला खनन पदाधिकारी आनंद कुमार ने बताया कि वाहन में 540 सीएफटी पत्थर लोड है कागजात की जांच के बाद कुछ त्रुटियां पाई गई है,जांच के उपरांत पत्थर का अवैध परिवहन पाया गया तो चालक,वाहन मालिक समेत इसमें संलिप्त व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
3 घंटे तक चलाया वाहन चेकिंग अभियान
अवैध खनन भंडारण एवं परिवहन के रोकथाम को लेकर हरिहरगंज पहुंचे जिला खनन पदाधिकारी आनंद कुमार प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारी के साथ बनाए गए चेकनेका पर शाम 7:30 बजे से वाहन चेकिंग अभियान आरंभ कर दिया लगभग 3 घंटे तक वाहन चेकिंग चलाया एवं 100 से भी अधिक वाहनों की जांच की।