बच्चे ने सिक्का निगला, डॉक्टरों ने बाहर निकाला

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:रांची कोकर के रहने वाले 5 वर्षीय बच्चे ने 10 रुपये का सिक्का निगल लिया था। परिजन बच्चे को लेकर कई अस्पताल गए, लेकिन वहां के चिकित्सकों ने हाथ खड़े कर दिये। आनन-फानन में बच्चे को सदर अस्पताल लाया गया। यहां के गैस्ट्रोलॉजी विभाग के डॉ जयंत घोष ने एंडोस्कोपी के माध्यम से सिक्के को बाहर निकाला। डॉ जयंत ने कहा कि सिक्का, भोजन और स्वांस नाली के बीच में फंसा हुआ था।बच्चा कुछ भी निगल पाने की स्थिति में नहीं था।सिक्के को बाहर निकाल दिया गया है।वह पूरी तरह से स्वास्थ है और अस्पताल से उसे छुट्टी दे दी गई है। परिजनों ने भी राहत की सांस ली।