Health

एमबीबीएस के छात्र की डेंगू से मौत

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: सरायकेला खरसावां जिला स्थित आदित्यपुर के आरआईटी थाना क्षेत्र अंतर्गत बाबाकुटी बस्ती निवासी एमबीबीएस के छात्र 21 वर्षीय अविनाश कुमार झा की बीती रात टीएमएच में इलाज के दौरान मौत हो गई।उनके पिता आईएन झा ने बताया कि शुक्रवार की रात इलाज के दौरान मौत हुई है। वह डेंगू से पीड़ित था।वह एमबीबीएस के पहले वर्ष का छात्र था।तीन भाई बहनों में अविनाश सबसे छोटा था। पिता आईएन झा आदित्यपुर इंडस्ट्रियल एरिया के जेनिथ फोर्जिंग कंपनी में काम करते हैं।बड़ा भाई भी उसी कंपनी में काम करता है।बहन मास कम्युनिकेशन की पढ़ाई पूरी कर चुकी है। सभी मिलकर अविनाश को डॉक्टरी की पढ़ाई करवा रहे थे। एक महीने पूर्व ही ईएसआईसी कर्नाटका मेडिकल कॉलेज में उसका दाखिला हुआ था।घटना के बाद परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल है। वहीं कॉलोनी में मातम छा गया है।इससे पूर्व भी बाबाकुटी की एमबीबीएस की एक छात्रा ममता राय की मौत हो चुकी है और अब अविनाश की मौत से कॉलोनीवासी सदमे में हैं।

Related Posts