Crime

पोटका से हाइवा चोरी कर भागते तीन अपराधी गिरफ्तार

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिले के पोटका थाना अंतर्गत सरमंदा पेट्रोल पंप के पास से शुक्रवार देर रात चोरी हाइवा कर भाग रहे तीन अपराधियों को राजनगर से गिरफ्तार किया है।
इस मामले में बागबेड़ा निवासी विशाल महतो, सूरज कर्मकार और राजनगर के नयासाई निवासी श्रीराम तियू को गिरफ्तार किया है।आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने घटना में प्रयुक्त बाइक को बरामद कर लिया है।
एसएसपी किशोर कौशल ने बताया कि पोटका थाना क्षेत्र के सरमंदा पेट्रोल पंप के पास खड़ी हाइवा की चोरी कर ली गई थी। घटना के बाद हाइवा मालिक ने पुलिस को फोन पर इसकी सूचना दी। सूचना पाते ही डीएसपी मुसाबनी चंद्रशेखर आजाद के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान राजनगर के एक चेक नाका में आरोपियों को हाइवा के साथ पकड़ लिया गया।

Related Posts