ट्रेन की चपेट में आकर दो लोग का पैर कटा
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित जमशेदपुर के टाटानगर रेलवे स्टेशन और आदित्यपुर स्टेशन के पास ट्रेन की चपेट में आकर दो लोगों को अपनी एक- एक पैर गवानी पड़ी है।दोनों जख्मी को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बहरागोड़ा निवासी दुलार मुर्मू ट्रेन से आदित्यपुर जा रहे थे। आदित्यपुर में उनकी बेटी रहती है। वे मुलाकात करने जा रहे थे। टाटानगर स्टेशन पर जब ट्रेन पहुंची, तो वे ट्रेन से उतारने के क्रम में ट्रेन की चपेट में आ गए। इससे उनका बायां पैर कट गया।उनको इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसी तरह हल्दी पोखर निवासी मजबुर्र रहमान आदित्यपुर काम करने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान रेलवे ट्रैक पार करने के चक्कर में ट्रेन की चपेट में आ गए और गंभीर रूप से जख्मी हो गए। उनका दया पर कट गया है।