केन्द्रीय औघोगिक सुरक्षा बल गुवा के तत्वधान में डीएवी पब्लिक स्कूल गुवा मे चला स्वच्छता जागरूकता व साफ-सफाई अभियान

साफ-सुथरे वातावरण में रहने से मानसिक शांति और सकारात्मकता का माहौल बनता है – -डिप्टी कमांडेंट राकेश चंदन
सार्वभौमिक स्वच्छता प्राप्त करने के लिए किए राष्ट्रीय स्तर पर एकजुट होने की आवश्यकता है -अनन्त कु उपाध्याय
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित
केन्द्रीय औघोगिक सुरक्षा बल के तत्वधान व प्राचार्या उषा राय एवं
सेल गुवा सीजीएम कमल भास्कर
के मार्ग दर्शन में डीएवी पब्लिक स्कूल गुवा के बच्चों व शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा रविवार को स्वच्छता जागरुकता पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत साफ-सफाई अभियान चलाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी प्राचार्य अनन्त कु उपाध्याय एवं केन्द्रीय औघोगिक सुरक्षा बल के डिप्टी कमांडेंट राकेश चंदन द्वारा किया गया।केन्द्रीय औघोगिक सुरक्षा बल के डिप्टी कमांडेंट राकेश चंदन,निरीक्षक जीके पाठक, एलके साहू, गोविंद चौधरी व इंस्पेक्टर कार्यकारी पीपी विश्वास के अगुआई में सीआईएसएफ टीम द्वारा पूरे डीएवी स्कूल परिसर में स्वच्छता कार्यक्रम दो घंटे तक चला। स्कूल परिसर के अन्दर व बागवानी क्षेत्र के साथ – साथ स्वामी दयानन्द की प्रतिमा के चबूतरे के अन्दर पूरी तरह सफाई की गई।केन्द्रीय औघोगिक सुरक्षा बल के डिप्टी कमांडेंट राकेश चंदन ने कहा कि आहूत उक्त अभियान से स्कूल के तमाम बच्चों व उनके परिवार के लोगों को जोडे़ंगे।साफ-सुथरे वातावरण में रहने से मानसिक शांति और सकारात्मकता का माहौल बनता है । उन्होंने कहा कि शहर व गांव के लोगों को भी इसके प्रति जागरूक करेंगे। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में गुवा शहर को स्वच्छ शहर बनायेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि अगर पूरे देश के लोग सप्ताह में एक दिन सिर्फ अपने-अपने घरों के आसपास की साफ-सफाई कर दें तो पूरा देश स्वच्छ हो जायेगा।
मौके पर डीएवी गुवा के प्रभारी प्राचार्य अनन्त कु उपाध्याय ने कहा कि सार्वभौमिक स्वच्छता प्राप्त करने के लिए किए राष्ट्रीय स्तर पर चल रहे अभियान के तहत सबों को एकजुट होने के लिए आह्वाहन किया। सीआईएसएफ निरीक्षक गोविंद चौधरी एवं एलके साहू ने कहा कि महात्मा गांधी ने अपने आसपास के लोगों को स्वच्छता बनाए रखने संबंधी शिक्षा प्रदान कर राष्ट्र को एक उत्कृष्ट संदेश दिया था । उक्त अवसर पर डीएवी के सभी शिक्षक – शिक्षकेतर कर्मी व अन्य विधालय परिवार के सदस्य उपस्थित दिखे।विद्यालय के शिक्षकों में भास्कर चंद्र दास ,राजवीर सिंह,विनोद कुमार साहू,संजीव कुमार सिन्हा,विकास मिश्रा,एस के पांडेय, अनीला एक्का, पुष्पांजलि नायक ,वाई एन त्रिपाठी, रंजना प्रसाद पीके पंडित, मो नेमातुल्लाह व अन्य का सफाई कार्य में अग्रणी भूमिका रही। सीआईएसएफ कर्मियों के साथ सहायक निरीक्षक रमजान अली राम सिंह यादव व फ्रॉसिस लकड़ा के साथ साथ हवलदार मुकेश भाई का सराहनीय योगदान विधालय परिसर में रहा ।