पलामू में तीन प्रखंडों को जोड़ने वाली 17 किलोमीटर लंबी सड़क एवं चार पुल का शिलान्यास*

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पलामू सांसद विष्णु दयाल राम एवं भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य डॉ ईश्वर सागर चंद्रवंशी ने तीन प्रखंडों को जोड़ने वाली 17 किलोमीटर लंबी सड़क एवं चार पुल का शनिवार को शिलान्यास किया।नावा बाजार से सोढ़महुआ होते हुए जमारी से मुसीखाप तक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत 19 करोड 51 लाख की लागत से सड़क का निर्माण किया जाएगा।सांसद ने कहा कि पहले योजनाएं ऊपर से स्वीकृत होती थी अब निचले स्तर से योजनाएं स्वीकृत होती हैं। आप योजना बनाएं, क्षेत्र का समुचित विकास होगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का कहना है कि जनता के सहयोग से ही अंतिम व्यक्ति तक विकास संभव है। डॉ. ईश्वर सागर चंद्रवंशी ने कहा कि क्षेत्र का चौमुखी विकास किया जा रहा है। जनता गोलबंद होकर एकजुटता के साथ वैसे जनप्रतिनिधि का साथ दे और विकास में सहभागी बने। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष महादेव प्रसाद यादव ने की जबकि संचालन विकास पांडे ने किया।इस मौके पर भाजपा के कई नेता-कार्यकर्ता और ग्रामीण उपस्थित थे ।