Crime

पानी की पाइपलाइन तोड़ने का विवाद पहुंचा थाना, किया लिखित शिकायत दर्ज

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित नोवामुंडी प्रखंड अंतर्गत बड़ाजामदा के फुटबॉल मैदान स्थित रीना मिश्रा तथा हीरालाल मिश्रा एवं उसकी पत्नी के साथ पानी कनेक्शन को लेकर मारपीट हो गया। इसकी लिखित शिकायत रीना मिश्रा ने बड़ाजामदा थाना में की। उन्होंने अपने शिकायत में लिखा है कि घर का पानी पाइपलाइन रीना मिश्रा के पड़ोसी हीरालाल मिश्रा ने तोड़ दिया है। जब घर में पानी नहीं आ रहा था तो मैं कुएं में देखने गया कि पानी क्यों नहीं आ रहा है। इतने में पड़ोसी हीरालाल मिश्रा तथा उसकी पत्नी ने गाली गलौज करते हुए हाथापाई कर दिया। इस हाथापाई में मेरे हाथ में काफी चोट लगी है। 2 साल पूर्व कुएं से पानी लेने का विवाद हीरालाल मिश्रा द्वारा कर आए दिन मारपीट करता रहता था। इसकी समझौता को लेकर पंचायत प्रतिनिधियों ने बैठक बुलाई थी। बैठक में समझौता हुआ था कि दोनों परिवार आपस में झगड़ा ना कर आपस में मिलजुलकर कुएं से पानी लेगा। परंतु यह विवाद चलता रहा और हाथापाई पर उतर गया। हाथापाई करने के दौरान इसकी वीडियो भी बना ली गई है। थाना प्रभारी से निवेदन है कि मेरे तोड़े गए पाइपलाइन को जुड़वाया जाय साथ ही मेरी बहन प्रियंका मिश्रा को मार कर घायल करने वाले पर कानूनी कार्रवाई की जाए।

Related Posts