राष्ट्रीय वृद्ध दिवस के अवसर पर बुजुर्ग मतदाताओं को किया गया सम्मानित

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पलामू में राष्ट्रीय वृद्ध दिवस के अवसर पर रविवार को उप निर्वाचन पदाधिकारी अनंत कुमार एवं सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी द्वारा 80 वर्ष या इससे अधिक उम्र के मतदाताओं को उनके घर जाकर सम्मानित किया।इस दौरान बुजुर्ग मतदाताओं को बुके व गिफ्ट प्रदान किया गया।
उप निर्वाचन पदाधिकारी अनंत कुमार ने कहा कि वृद्ध मतदाता बदलते समय, सामाजिक,राजनीतिक एवं आर्थिक समीकरण के साक्षी हैं।
इन्होंने विभिन्न चुनाव में मतदान कर अपनी सरकार का विकल्प तय करने में और अपने एक वोट के मूल्य का वास्तविक अर्थ सिद्ध किया।उप निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा ने सभी को मतदान कर लोकतंत्र को मजबूत करने के लिये उनके प्रयासों के सराहना की।