Regional

समान काम समान वेतन को सरकार से जल्द लागू कराने के लिए होमगार्ड जवान ने किया आमसभा

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित जमशेदपुर के साकची आम बागान मैदान में झारखंड होमगार्ड वेलफेयर एसोसिएशन का आमसभा आयोजन किया गया। जिसमें जमशेदपुर के जवानों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। जिसमें तय हुआ कि एक समान वेतन के मुकदमा जीतने के बाद इसी सरकार से लागू करा लिया जाए। इसको रणनीति बनाई गई।

कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष हरेकृष्ण सिंह के द्वारा की गई ।जिसमें मुख्य रूप से केंद्र अध्यक्ष रवि मुखर्जी ,महासचिव राजीव तिवारी ,संरक्षक मनोज कुमार कुशवाहा,कार्यकारी अध्यक्ष प्रताप विरुवा, चाईबासा जिला अध्यक्ष- चरण चातर उपस्थित थे ।
विगत दिनों समान काम का समान वेतन का केस जो सर्वोच्च न्यायालय द्वारा होमगार्ड जवानों के पक्ष में सुनाया गया, जिससे झारखंड राज्य के सभी होमगार्ड जमाने में खुशी की लहर है। उसी खुशी को आपस में जाहिर करने हेतु एवं केश पेटिस्नर अजय प्रसाद ,केंद्रीय नेतृत्व करता ,जो इस केस में बड़ी भूमिका निभाई है उनका आभार एवं अभिनंदन करने हेतु , आम सभा का आयोजन जमशेदपुर जिला में किया गया। केश के मुख्य पेटिस्नर अजय ने केस के संबंध में विस्तार से 2017 से अभी तक का उत्तर चढ़ाव का पूर्ण उल्लेख किया एवं जवानों को पूर्ण जानकारी दिया।
आम सभा में केंद्र अध्यक्ष रवि मुखर्जी का महासचिव राजीव तिवारी ने कहा कि हम लोग समान कार्य का समान वेतन का केस जीत चुके हैं।अब हमारी कोशिश होगी कि इसे सरकार से जल्द से जल्द लागू करवाना एवं एरिया के संबंध में सर्वोच्च न्यायालय में केश दायर करेंगे।केंद्र संरक्षक मनोज कुशवाहा , कार्यकारी अध्यक्ष प्रताप विरुवा, कोल्हान प्रमंडलीय सचिव विनय सिंह, चाईबासा जिला अध्यक्ष – चरण चातर, जमशेदपुर जिलाध्यक्ष हरेकृष्णा सिंह ,सचिव सुदर्शन प्रसाद गुप्ता , श्रवण कुमार ,रमेश प्रसाद , कृष्णा प्रताप सिंह,रामेश्वरी कालिंदी अपनी विचार वक्त किये।
कार्यकर्म का धन्यवाद ज्ञापन राजू कुमार ओझा के द्वारा की गयी, एवम मनसंचालक का कार्य विपीन प्रताप सिंह के द्वारा किया गया।आम सभा में सकड़ो हॉमगार्ड जवान साथी उपस्थित रहें।

Related Posts