दो सगी बहनें की तलाब में डूबने से मौत
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड:पलामू जिला के नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र के मायापुर गांव में तालाब में डूबकर दो सगी बहनों की मौत हो गई।घटना देर शाम की है। सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एमएमसीएच भेज दिया। मौत से परिवार में मातम का माहौल है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
बताया जा रहा है कि नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र के मायापुर के रहने वाले रमेश सिंह की 12 वर्षीया लवली कुमारी और नौ वर्षीया आरुषि कुमारी बीती देर शाम जंगल में खुखड़ी चुनने गई हुई थीं। इसी क्रम में दोनों तालाब में नहाने उतरी थीं।तालाब में नहाने के दौरान ही दोनों की डूबकर मौत हो गई।जब वे बहुत देर तक घर नहीं पहुंची तो परिजन खोजने लगे।तब दोनों बच्चियों की डूबने की जानकारी मिली।