गांधी स्मृति टाउन हॉल परिसर में उपायुक्त ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को माल्यार्पण कर दी श्रद्धांजलि

न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पलामू जिला में गांधी जयंती के पावन अवसर पर स्थानीय गांधी स्मृति टाउन हॉल परिसर में उपायुक्त शशि रंजन, सहायक समाहर्ता रवि कुमार, सदर मेदिनीनगर एसडीओ राजेश कुमार शाह, प्रमंडलीय जनसंपर्क कार्यालय के उपनिदेशक आनंद, सहायक नगर आयुक्त परितोष प्रियदर्शी सहित अन्य गणमान्य लोगों ने महात्मा गांधी की प्रतिमा एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया तथा उनके बताए गए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया गया।