Sports

मोहन सिंह मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट विजेता बना जेबीआर गोलमुरी 

 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

 

झारखंड: पूर्वी सिंहभूम जिला स्थित जमशेदपुर के टेल्को थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थानीय मनीफिट डीवीसी मैदान में खेले गए एक दिवसीय फ्लड लाइट 17 वें मोहन सिंह मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का विजेता का खिताब जेबीआर गोलमुरी ने अपने नाम किया। वही बजरंगी ब्वॉयज बर्मामाइंस की टीम उपविजेता रही।आपको बताते चले की फाइनल मुकाबला जेबीआर गोलमुरी और बजरंगी ब्वॉयज बर्मामाइंस के बीच खेला गया। जेबीआर गोलमुरी की टीम मैच में शुरू से हावी रही और बजरंगी ब्वॉयज बर्मामाइंस को 3-1 के अंतर से पराजित कर खिताब अपने नाम किया।विजेता और उपविजेता दोनों टीमों को समाजसेवी बंटी सिंह ने नगद और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। विजेता को 50000 नगद और ट्रॉफी और उपविजेता को 35000 नगद और ट्रॉफी दिया गया। वही सरना स्पोर्टिग सलगाझुड़ी की टीम तीसरे स्थान पर रही और जय मां टाटा चौथे स्थान पर रही। तीसरे और चौथे स्थान पर रहने वाली टीम को 11000/ 7000 व ट्रॉफी के साथ नवाजा गया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में धर्मेंद्र शर्मा, राकेश सिंह, रतन पलसानिया, चितरंजन सिंह, मंटू पाजी आदि का सराहनीय योगदान रहा।

Related Posts