Crime

रांची में 50 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ एक युवक गिरफ्तार

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड:राँची पुंदाग ओपी क्षेत्र से 50 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ एक युवक गिरफ्तार।बताया जाता है पुलिस को सूचना मिली थी कि पुंदाग के आलम हाता चौक के पास ब्राउन शुगर तस्कर सफ्लाय करने पहुँचे हैं।सूचना के आधार पर हटिया डीएसपी राजा कुमार मित्रा के नेतृत्व में पुंदाग ओपी थाना प्रभारी विवेक कुमार और उनके टीम ने आलम हाता चौक से मोहम्मद शाकिब खान उर्फ गोलू उम्र-27 वर्ष पिता-वासिद खान को 50 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया गया।

 

For Advertisement Contact:-

9546341522

Related Posts