Education

राष्ट्रपिता गांधी एवं देश के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती डीएवी पब्लिक स्कूल गुआ में मनाई गई….. बापू का सपना था कि भारत मे एकजुटता बनी रहे,अनन्त कु उपाध्याय

 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

 

झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला में राष्ट्रपिता बापू के नाम से चर्चित मोहन दास करमचंद गांधी की जयंती एवं देश के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पूरे श्रद्धा, सम्मान एवं हर्षोल्लास के साथ डीएवी पब्लिक स्कूल गुआ में प्राचार्या उषा राय के मार्गदर्शन में प्रभारी प्राचार्य अनन्त कु उपाध्याय की अध्यक्षता में मनाई गई । राष्ट्रपिता बापू एवं लाल बहादुर शास्त्री के जन्मदिन पर उन्हें यादकर तथा उनकी चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धा सुमन किया गया ।स्कूल के शिक्षकों एवं शिक्षकेतर कर्मियों की उपस्थिति स्कूल परिसर में बनी रही । प्रोग्राम में शिक्षको में आशुतोष शास्त्री एवं राजवीर सिंह ने अपने अपने शब्दों में महान विभूतियों को याद किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्कूल के प्रभारी प्राचार्य सह मुख्य वक्ता अनन्त कु उपाध्याय ने कहा कि बापू का सपना था कि भारत मे एकजुटता बनी रही.अपने मास मूवमेंट के कारण महात्मा गांधी सदैव याद किए जाते रहेंगे।सत्याग्रह आंदोलन, चंपारण आंदोलन भारत छोड़ो आंदोलन, किसानो के आंदोलन,स्वतंत्रता आंदोलन को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता है । उन्होंने शिक्षकों को वर्तमान परिवेश में गांधीजी के सिद्धांतों एवं दार्शनिक विचारों को बच्चों तक पहुंचाने के लिए अपने आप को परिवर्तित कर उनके समक्ष एक उदाहरण बन प्रस्तुत करने लिए मार्गदर्शित किया।साथ ही बच्चों को अच्छी शिक्षा दें, उन्हें अखंड भारत के सूत्र में पिरोने को कहा । उन्होंने इस मौके पर कहा कि यह एक संयोग मात्र नहीं है गांधीजी और लाल बहादुर शास्त्री का जन्मदिन एक ही दिन है । दोनों की सोच और व्यक्तित्व में काफी समानताएं थी। उन्होंने जय जवान, जय किसान का नारा दिया था, जो हमारे देश में चल रहे कई नीतियों और योजनाओं की आधारभूत संरचना बनी है ।कार्यक्रम में सत्येन्द्र राय,भाष्कर चन्द्र दास, योगेंद्र त्रिपाठी, एस के पाण्डेय, संजीव सिन्हा, मो रहमान एवं अन्य दर्जनों स्कूली बच्चें उपस्थित थे।

Related Posts