Regional

राष्ट्रपिता गांधी की जयंती पर स्वच्छता अभियान के तहत सफाई कर्मियों को सेल गुवा, सीजीएम ने किया सम्मानित    सफाई कर्मी आज के नायक है-सीजीएम कमल भास्कर सेल गुवा प्रबंधन बुनियादी तौर से गुवा को विकसित करने के लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्य कर रही है -महाप्रबंधक संजय बनर्जी 

 

 

 

सफाई कर्मी आज के

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

 

 

झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित गुवा सेल के जेनरल ऑफिस में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जयंती पर गुवा सेल में कार्यरत सफाई कर्मियों को सेल के मुख्य महाप्रबंधक कमल भास्कर ने पूर्व में माईंस क्षेत्र में की गई स्वच्छता अभियान को लेकर सम्मानित किया।

गुवा टाउनशिप व गुवा सेल अस्पताल के खासतौर से महिला पुरुष सफाई कर्मियों को वस्त्र देकर सम्मानित किया। मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए सीजीएम कमल भास्कर ने कहा कि सफाई कर्मी ही एक ऐसा व्यक्ति है जो सभी जगहों को साफ सुथरा रखती है। इन सफाई कर्मियों के द्वारा ही हम लोग स्वस्थ रहते हैं। आसपास के क्षेत्रों की साफ सफाई रखने में सफाई कर्मियों की सबसे बड़ा योगदान है। सफाई कर्मी आज के नायक है।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सिविल विभाग के महाप्रबंधक संजय बनर्जी ने कहा कि सेल गुआ प्रबंधन सेल कर्मियों व ग्रामीणों की खुशहाली एवं अमन चैन को बनाए रखने के लिए सदैव तत्पर है। इसी उद्देश्य के तहत सफाई कर्मियो की आयोजित कार्यक्रम में वस्त्र वितरित किया जा रहा है । मानव सेवा से बड़ा कोई भी कार्य नहीं है। क्षेत्र के लोगों के विकाश और उत्थान के लिए सेल गुवा प्रबंधन बुनियादी तौर से गुवा को विकसित करने के लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्य कर रही है। अन्ततः

गांधी जयंती मानने को संकल्पित सेल प्रबंधन सफाई कर्मियो के बीच वस्त्र वितरित कर रही है।

उक्त कार्यक्रम के पूर्व सेल गुवा फिटनेस पार्क में महात्मा गांधी व अन्य महापुरूषों की प्रतिमा को माल्यार्पण करते हुए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती सेल गुआ मुख्य महाप्रबंधक कमल भास्कर की अध्यक्षता में पूर्णतः श्रद्धा एवं सम्मान के साथ मनाई गई ।

मौके पर सेल एवं यूनियन के दर्जनों पदाधिकारियों के द्वारा पुष्प अर्पण कर महात्मा गांधी को नमन किया गया । इस अवसर पर सेल पदाधिकारियों ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को याद कर भी अपने शब्दों में जय जवान जय किसान का नारा बुलंद किया ।

सेल के अधिकारियों में माइंस मैनेजर महाप्रबंधक शंकर प्रसाद दास, महप्रबंधक संजय बनर्जी, सीबी कुमार, आरके बंगा, आर के सिन्हा, अजय कुमार,डॉ टीसी आनन्द, प्रबंधक आलोक यादव,यूनियन लीडर रामा पाण्डेय ,अंतर्यामी महाकुड, टीमू गोच्छाईत, प्रीतम गोच्छाईत, संजू गोच्छाईत सहित अन्य मौजूद थे।

Related Posts