राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जयंती के अवसर पर पुलिस केन्द्र, चाईबासा में “रक्तदान शिविर का किया गया आयोजन*
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित चाईबासा में राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जयंती के अवसर पर पुलिस केन्द्र, चाईबासा में श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। इस अवसर पर “रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 67 पुलिस पदाधिकारी / कर्मियों के द्वारा 67 यूनिट रक्तदान किया । साथ ही पुलिस अधीक्षक, पश्चिमी सिंहभूम, चाईबासा द्वारा भी स्वयं रक्तदान कर लोगों को जागरूक किया गया।इसके साथ चाईबासा पुलिस द्वारा चाईबासा जिलाबल के हवलदार बुधवा उरॉव के सेवानिवृति के अवसर पर विदाई – सह-सम्मान समारोह आयोजन करते हुए उक्त सेवानिवृत हवलदार को सम्मान के साथ विदाई दिया गया तथा इनके उत्तम स्वास्थ्य की कामना की गयी।