Regional

श्रीनाथ कॉलेज ऑफ एजुकेशन में गांधी जयंती मनाई गई

 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

 

झारखंड:सरायकेला खरसावां जिला स्थित आदित्यपुर स्थित श्रीनाथ कॉलेज औफ एजुकेशन ने कॉलेज सभागार में गांधी जयंती मनाई ।

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन और ‘बापू’ को पुष्पांजलि अर्पित करके हुई।

इस अवसर पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें सभी सहायक प्राध्यापको और छात्रों ने निम्नलिखित विषयो पर अपने विचार रखे।वर्तमान में महात्मा गांधी की “अहिंसा” की प्रासंगिकता, एनईपी 2020 में महात्मा गांधी के शैक्षिक विचारों का स्थानांतरण, “बुनियादी शिक्षा का चरित्र निर्माण पर प्रभाव” और इसकी वर्तमान समय में प्रासंगिकता है, नए भारत के निर्माण के लिए प्रेरणा स्रोत के रूप में महात्मा गांधी, मानव जाति के कल्याण के लिए महात्मा गांधी के दार्शनिक विचार इत्यादि थे ।भारत की आजादी में महात्मा गांधी का योगदान तथा स्वच्छता जैसे विषय को केन्द्र मे रखकर बीएड के विद्यार्थियों द्वारा नाटक का मंचन भी किया गया। जिसमें स्वतंत्रता संग्राम के दौरान गांधी जी द्वारा अपनाए गए सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलने के संदेश पर प्रकाश डाला गया। साथ ही अपने आसपास साफ-सफाई रखने का संदेश भी दिया गया ।

इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ. बलभद्र जेना ने कहा कि हमें आज के दिन गांधीजी को सिर्फ याद नहीं करना चाहिए, बल्कि शांति बनाए रखने के लिए उनके बताए रास्ते पर चलना चाहिए, इस प्रकार उन्होंने वर्तमान समय में गांधीवादी दर्शन की प्रासंगिकता के बारे में चर्चा की। कार्यक्रम का संचालन सहायक प्राध्यापक जयश्री सिंह और रेखा कुमारी ने तथा धन्यवाद ज्ञापन माधुरी कुमारी ने किया ।कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।यह जानकारी

श्रीनाथ कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन

मीडिया प्रभारी रचना रश्मि ने दी।

Related Posts