Regional

गंगदा पंचायत भवन, दुईया, दोदारी में और गुवा-मनोहरपुर मुख्य सड़क मार्ग के किनारे सफाई की गई 

 

 

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

 

 

झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला में

महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयन्ती के शुभ अवसर पर सफाई अभियान के तहत गंगदा पंचायत भवन, दुईया, दोदारी में और गुवा-मनोहरपुर मुख्य सड़क मार्ग के किनारे सफाई की गई ।अभियान गंगदा पंचायत के मुखिया राजू सांडिल एवं सारंडा विकास महिला समिति की महिलाओं ने संयुक्त रुप से चलाया ।इस दौरान मुखिया राजू सांडिल ने कहा कि सिर्फ एक दिन स्वच्छता अभियान चलाने से नहीं होगा, बल्कि सप्ताह में कम से कम एक बार सामूहिक रुप से सभी के संयुक्त प्रयास से हम गांव क्षेत्र को गंदगी मुक्त कर सकेंगे ।

 

मौके पर मंगल कुम्हार, सुनीता देवी, लक्ष्मी सांडिल, श्रीमती कुम्हार, नीलमणि सांडिल, सूमी माझी आदि मौजूद थे ।

Related Posts