जर्जर नाला व जल जमाव से मेंन मार्केट की दुकानदार परेशान ग्रामसभा से भी इस योजना को पास कराकर नाला निर्माण हेतु प्रयास किया जायेगा -मुखिया पार्वती किड़ो
जर्जर नाला व जल जमाव से मेंन मार्केट की दुकानदार परेशान
ग्रामसभा से भी इस योजना को पास कराकर नाला निर्माण हेतु प्रयास किया जायेगा -मुखिया पार्वती किड़ो
न्यूज़ लहर संवाददाता
झारखंड: पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित
मेन मार्केट, किरीबुरु में जर्जर नाला व पानी की निकासी नहीं होने से यहां के दुकानदार व जनता परेशान है। दुकानदारों की शिकायत पर किरीबुरु पश्चिम पंचायत की मुखिया पार्वती किड़ो, उप मुखिया सुमन मुंडू ने मेन मार्केट आकर समस्याओं को देखी। दुकानदारों ने बताया कि वर्षों पहले यह बड़ा नाला सेल प्रबंधन ने बनाया था। बाद में नाला टूट गया और नाले में मिट्टी भर गई, जिससे जल जमाव व गंदगी होने लगी। पिछले वर्ष पुनः सेल प्रबंधन ने इस नाला का निर्माण हेतु निविदा निकाला था। बड़बिल की एक ठेका कंपनी ने कार्य भी प्रारम्भ किया था, लेकिन कार्य अधूरा छोड़ दिया, जिससे स्थिति और खराब हो गई। मुखिया पार्वती किड़ो ने कहा कि इस मामले को लेकर किरीबुरु के सीजीएम से बात करेंगे। इसके अलावे ग्रामसभा से भी इस योजना को पास कराकर नाला निर्माण हेतु प्रयास किया जायेगा। इस दौरान कनक मिश्रा, नेहा हेम्ब्रम, निलिमा पूर्ति, एलिजाबेथ पूर्ति, सानी हेस्सा, अमृता देवी व अन्य उपस्थित थे ।