Crime

राजस्थान के चालक की हत्या करने वाले सात अपराधी को गिरिडीह पुलिस ने 72 घंटे के अंदर किया गिरफ्तार…..

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखण्ड: गिरिडीह जिले के निमियाघाट थाना क्षेत्र में डीजल लुटेरों ने बीते 30 सितंबर की रात राजस्थान के ट्रक चालक की गोली मारकर हत्या कर दी थी।मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी दीपक कुमार शर्मा ने एसआईटी की टीम का गठन किया गया था। एसआईटी की टीम ने कार्रवाई करते हुए हत्याकांड में शामिल सात अपराधियों को 72 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार अपराधियों सद्दाम अंसारी,साहिद अख्तर, मो. रफीक,मो.असलम,झंडू महतो, योगेंद्र महतो और मो. सारुख शामिल है। इनके पास से पुलिस ने सात मोबाइल, एक कार और एक पिस्टल बरामद किया है।

बता दें जिले निमियाघाट थाना क्षेत्र में डीजल लुटेरों ने 30 सितंबर की रात ट्रक चालक की गोली मारकर हत्या कर दी थी। राजस्थान के भीलवाड़ा निवासी चालक सत्यनारायण प्रजापत ने अपने ट्रक से डीजल लूटने का विरोध किया था।लहूलुहान हालत में चालक को गिरिडीह पुलिस धनबाद के मेडिकल कॉलेज अस्पताल लेकर आई।यहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।खलासी सुरेशचंद्र धाकड़ ने अस्पताल में पुलिस को बताया कि 28 सितंबर रात 8 बजे वे दुर्गापुर में ट्रक पर लोहा लोडकर ग्वालियर के लिए निकले थे।रात करीब 1:00 बजे निमियाघाट थाना पार करने के बाद पहाड़ी की चढ़ाई पर ट्रक ब्रेक डाउन हो गया। रात 2 से 2:30 बजे के बीच लगा कि कोई टंकी से डीजल निकाल रहा है। ट्रक के आगे एक सिल्वर कलर की कार खड़ी थी।चालक ने डीजल निकालने वालों को ललकारा। इसी बीच अपराधियों उन्हें गोली मार दी। शोर मचाने पर लुटेरे कार से भाग निकले।

Related Posts