Regional

मुस्लिम समुदाय को जमीन बेचने से नाराज बस्तीवासियों ने किया प्रदर्शन

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

झारखंड : सरायकेला खरसावां जिला स्थित आदित्यपुर बस्ती आई रोड के सौ से अधिक महिला-पुरुषों ने बुधवार को आदित्यपुर थाना गेट पर प्रदर्शन किया। बस्तीवासी एक मकान को मुस्लिम समुदाय को बेचे जाने से आक्रोशित थे।
बताया जा रहा है कि आई रोड बस्ती निवासी संजय लाल ने अपने मकान को 11 लाख रुपए में विशेष समुदाय के लोगों को बेच दिया है। जिससे नाराज बस्तीवासियों द्वारा बीते तीन महीने से लगातार विरोध किया जा रहा है।मामले को लेकर बस्तीवासी सरायकेला पुलिस एसपी के समक्ष भी गुहार लगा चुके हैं।बस्ती वासियों का आरोप है कि संजय लाल नामक व्यक्ति द्वारा लोभवश चार से पांच लाख रुपए की संपत्ति को 11 लाख रुपये में बेच दी गई है। जिसे शाकिर अली नामक व्यक्ति ने खरीदा है। अब बस्तीवासी इसका विरोध कर रहे हैं। बुधवार को विरोध प्रदर्शन को पहुंचे बस्तीवासियों ने थाना प्रभारी से मांग की कि जब उनसे मामला नहीं निपट रहा है तो उनके मामले को अनुमंडल न्यायालय में भेज दें। जिससे अनुमंडल न्यायालय द्वारा मामले को लेकर न्याय संगत कार्रवाई की जा सके।जिस पर थाना प्रभारी राजन कुमार ने बस्तीवासियों से दो टूक में कहा कि पांच दिन में 11 लाख की व्यवस्था करें नहीं तो पुलिस आपकी कोई मदद नहीं कर सकेगी। वही बस्ती के लोगों में आक्रोश है।हर हाल में शाकीर को घर पर कब्जा लेने नहीं दे रहे हैं।

Related Posts