Crime

न्यूज़ क्लिक पोर्टल के संचालक देश विरोधी कार्य करने के आरोप में पुलिस कस्टडी में भेजे गए,चीन से फंड लेकर पोटल चलाने का है आरोप

 

न्यूज़ लहर संवाददाता

नई दिल्ली:चीन से फंडिंग लेकर न्यूज क्लिक पोर्टल चलाने के आरोपी प्रबिर और अमित चक्रवर्ती को 7 दिनों की पुलिस कस्टडी में भेजा गया है ।
ज्यूडिशल कस्टडी की जगह पुलिस कस्टडी में भेजे गए हैं। उनके विरुद्ध न्यूज क्लिक के फाउन्डर आतंकवाद विरोधी कानून के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।यह सबसे खतरनाक कानून माने जाने वाले उप के तहत उनके ऊपर केस दर्ज किया गया है।

देश की खाकर दुश्मन देश के लिए कर रहे थे काम

चीन से फन्डिंग ले कर न्यूज़ क्लिक पोर्टल चलाने के आरोप में प्रवीण पुरकायस्क और अमित चक्रवर्ती को कोर्ट ने 7 दिनों की पुलिस निर्माण में भेज दिया है। बताते चलें कि उनके ज्यूडिशल कस्टडी की भी मांग की गई थी, लेकिन कोर्ट ने उन्हें ज्यूडिशल कस्टडी में ना भेज कर पुलिस कस्टडी में भेजा है| ताकि पुलिस उससे पूछताछ कर सके| इन पर चीनी फंडिंग को लेकर काम करने और देश की एकता एवं अखंडता को खतरा पहुंचाने का आरोप है। इस मामले में दिल्ली पुलिस की स्पेशल ब्रांच के द्वारा 37 पुरुष और नौ महिलाओं से पूछताछ की गई थी ।कुल मिलाकर 45 लोगों से पूछताछ की गई थी इसकी अतिरिक्त कई लोगों के मोबाइल लैपटॉप आदि सीज कर दिए गए थे।इन डिवाइसेज की जांच करने के बाद में और जानकारी निकलकर सामने आएगी।

क्या है UAPA

गैर कानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम UAPA एक भारतीय कानून है और यह सबसे खतरनाक कानून माना जाता है। इस कानून के तहत जिसके ऊपर मुकदमा दर्ज कर लिया जाता है समझिये  कि उसकी हालत खराब हो ही गई, क्योंकि इस कानून के तहत सरकार ने 2019 में एक संशोधन किया था और इसके बाद में कानून की उचित प्रक्रिया के बिना व्यक्तियों को आतंकवादी के रूप में नामित करना संभव बना दिया है। UAPA को आतंकवाद विरोधी कानून के नाम से भी जाना जाता है |

Related Posts