पूजा कर लौट रहा था परिवार, ट्रक से टकराई कार, 8 लोगों की दर्दनाक मौत, एक बच्चे की बची जान,मुख्यमंत्री ने परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त

न्यूज़ लहर संवाददाता
यूपी: कहते हैं जाको राखे साइयां,मार सके ना कोई, ऐसे ही एक भयंकर सड़क दुघर्टना में तीन वर्षीय बच्चे के जान बचने से चर्चा का विषय बना हुआ है। मामला है वाराणसी में तेज रफ्तार कार और ट्रक में भीषण टक्कर की। हादसे में 8 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। जबकि एक तीन वर्षीय बच्चे की जान बच गई। कार सवार सभी मृतक पीलीभीत जिला निवासी हैं। काशी विश्वनाथ के दर्शन और पूजा कर के बाद बनारस से जौनपुर जा रहे थे।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि फूलपुर थाना क्षेत्र के करखियाव में बुधवार को सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया है। हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई है। मृतकों की शिनाख्त पीलीभीत निवासी के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक सभी
दर्शन-पूजन के सिलसिले में वाराणसी आए थे। दर्शन से लौटते समय हादसा हुआ है। कार में सिर्फ 3 साल के बच्चे को छोड़ कर सभी 8 लोगों की मौत हो गई है।
घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। वहीं आला अधिकारी भी घटनास्थल के लिए रवाना हो चुके हैं। सीएम योगी जनपद वाराणसी में हुए सड़क हादसे में हुई जनहानि पर गहरा दुःख जताया है। मुख्यमंत्री योगी ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।